Tuesday 28 June 2016

दुनिया किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं•••

बुलबुल ने गुल से गुल ने बहारों से कह दिया
एक चौदवीं के चाँद ने तारो से कह दिया

दुनिया किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं
एक दिलरुबा है दिल में जो हूरों से कम नहीं
तुम बादशाह-ऐ -हुस्न हो हुस्न ऐ जहां हो
जाने वफ़ा हो और मोहब्बत की शान हो
जलवे तुम्हारे हुस्न के तारो से कम नहीं•••••

●●●●●●●●
ग़ज़लों के शहंशाह मेहदी हसन ने  इसे जिस खूबसूरती से गाया है
वो बेमिसाल है
पर सात समंदर पार कोई जब इन ग़ज़लों को
इतनी खूबसूरती से गाता है तो ज़िक्र होना लाज़मी है

और यह शख्सियत है तान्या वेल्स जो हिंदुस्तान में 3 साल
इसलिए आकर रही क्योंकि उन्हें भारतीय संगीत सीखना था
और अब जब वो गाती है

Sunday 26 June 2016

गुलज़ार

रास्तो में चलते चलते हंसी बांटता है
गुलज़ार वही तो है जो दिल में उतरकर
ख़ुशी बांटता है
आवाज़ से निकलती है सुकून की छाँव
वक़्त जैसे रुक सा जाता है वो अल्फाज़ो
          से नाउम्मीदी। में उम्मीद बांटता है
जब भी ज़िन्दगी की धूप मैं थक जाते हो तुम
    उन अल्फाज़ो को उड़ेलो खुद पे
वो मौत के सायो में ज़िन्दगी बांटता है
रास्तो में चलते चलते हंसी बांटता है
गुलज़ार वही तो है जो दिल में उतरकर ख़ुशी बांटता है
••••••
पहली पोस्ट गुलज़ार साहब के लिये